Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले (Kolkata RG Kar Medical College Doctor Case) को लेकर मचा बवाल लगातार जारी है. ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और फिर उसकी जान लेने को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स (Resident Docters Protest) की हड़ताल का आज 7वां दिन (Protest over Kolkata Doctor Case) है. मामले को लेकर Delhi AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप हो गई हैं. तो वहीं मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है.
#KolkataDoctorCase #KolkataNews #RGKarHospital #westbengal #SanjoyRoy #MamataBanerjee #Abishekbanerjee #Kolkata #SanjoyRoy #KolkataDoctorCaseProtest #FORDA #RDA #AIIMS #LNJP